USAअध्ययन और नौकरी करने के मकसद से एक बहुत ही उत्कृष्ट और प्रसिद्द स्थान है। जो छात्र विदेश में अध्यन करने के लिए आते हैं उनका एक ही मकसद होता हैं की उन्हें अमेरिका की यूएस-आधारित कंपनियों में काम करने का अवसर मिले। जैसा की हम सब जानते हैं अमेरिका कोई छोटा देश नहीं हैं वह अध्यन करना हर किसी के लिए संभव नहीं हैं क्योंकि अमेरिका में पढ़ाई दूसरे देशो की तुलना में अधिक महंगी है। लेकिन अमेरिका में बहुत से ऐसे विद्यालय भी हैं जो छात्रों की वित्तीय छात्रवती भी उपलब्ध करवाते हैं। USAमें कई सैकड़ों विश्वविद्यालय भी उपलब्ध हैं जो बहुत सारे यूजी और पीजी कार्यक्रमों को करवाते हैं। कोई भी अमेरिका में अद्ध्या कर सकता हैं लेकिन उसके लिए जो सबसे महत्वपूर्ण चीज हैं वो अमेरिका का वीसा हैं जिसका होना बहुत ही जरुरी हैं।
अमेरिका केवल अध्यन या नौकरी के लिए ही उत्कृष्ट स्थान नहीं माना जाता यह घूमने और उसकी सुंदरता के लिए भी बहुत माना जाता हैं। अमेरिका एक बहुत ही सूंदर देश हैं जहा आप अध्यन और नौकरी करने के साथ साथ आराम से जीवन भी यापन कर सकते हैं। तो आप इस आर्टिकल में जानेगे की कौन कौन से प्रोग्राम और कोर्स कौन कौन सी यूनिवर्सिटीज उपलब्ध करवा रही है।
अगर आप किसी भी यूएस-आधारित कंपनी में नौकरी करने के मकसद से जा रहे हैं तो उसके लिए आपकोस्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री के प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी और यह डिग्री आपको यूएस-आधारित विश्वविद्यालयों से लेनी होगी। यूएसए को अध्यन के लिए सबसे उचित देश इसलिए माना जाता हैं क्युकी वह की तकनीक अत्याधुनिक हैं, वह की अनुकूलित कक्षाएं हैं, पर उत्कृष्ट कार्यक्रम है। इसी के साथ छात्र ट्यूशन फी और वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप अमेरिका में अध्ययन के साथ नौकरी भी करना चाहते हैं तो आपको सही स्नातक डिग्री को चुनना होगा। क्युकी कुछ विदेशी कम्पनिया उन्ही को नौकरी देती हैं जिसने वही से डिग्री प्राप्त की हुई हो। छात्र स्नातक करने के बाद के बाद वैकल्पिक व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं जो उन्हें 12-36 महीने के लिए अपने चुने हुए क्षेत्र में काम करने की अनुमति देता है।
संयुक्त राज्य अमेरिका इतना प्रचलित और विकसित हो गया हैं की हर लोग यहाँ आकर बसना चाहते हैं और यहाँ अध्यन करना चाहते है। यह उचित अध्यन जैसे स्नातक की डिग्री के लिए एक अधिक लोकप्रिय केंद्र बन गया है। यहाँ बहुत से ऐसे विश्वविद्यालय जो एक उचित करियर बनाने के लिए प्रसिद्ध माने जाते है। यहाँ आपको बहुत सारे कार्यक्रम और पाठ्यक्रम मिलेंगे जिनसे आपको यही पर बहुत अच्छी कंपनी में जॉब मिल सकती हैं। यहाँ हमने कई कार्यक्रमों और उच्च रेंक विश्वविद्यालयो का उल्लेख लिया हैं।
MBA एक ऐसी प्रोफेशनल डिग्री हैं जो इंडिया से ज्यादा विदेशो में प्रचलित हैं। इसे एक उत्कर्ष्ट डिग्री माना जाता हैं। हज़ारो छात्र अमेरिका में MBA करने के लिए एते हैं। इससे भी अधिक विदेशी छात्रों ने उद्यमिता में एमबीए का प्रमाण पत्र अर्जित किया है। Entrepreneurship में MBA करने के बाद आप भारत ही नाह किसी भी देश की बेहतरीन कंपनी में नौकरी पा सकते है। एन्त्रेप्रेंयूर्शिप MBA आपको अमेरिका में एक अच्छे वेतन पर नौकरी दिलाता हैं। यहाँ हम आपको कुछ नमी स्कूल्स के बै में बतायेगे जो उचित प्रकार से एन्त्रेप्रेंयूर्शिप MBA की डिग्री उपलब्ध करवाती हैं।
सॉफ्टवेयर का उपयोग आज के तकनीक जगत में एक दैनिक आवश्यकता के रूप में जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। कुछ ऐसे कार्यक्रम होते हैं जिन्हे बनाने के लिए और कोड करने, विपणन करने और परीक्षण करने के लिए कुशल डेवलपर्स की आवश्यकता होती है
Advertisement :
यदि आपकी की रूचि प्रोग्राम और एप्लिकेशन बनाने में है, और आपको तकनीकों से खेलने का उन पर विचार करने का शोक हैं तो आपको कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स करना चाइय। USA की यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस स्नातक और उच्च स्नातक कार्यक्रम करवाया जाता हैं आपको मनोरंजन, व्यवसाय और उपभोक्ता बाजारों के लिए सॉफ्टवेयर समाधानों , विकास और कार्यान्वयन उत्पादों के डिजाइन, से परिचित करा सकता है। इस कोर्स के लिए आपको उचित कौशल और ज्ञान की जरुरत होगी। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स के जरिये आप USA
की बेस्ट कंपनी में नौकरी पा सकते हैं। यह तकनिकी जगत में एक नया और प्रसीद विषय है। इस कोर्स को करने के बाद आप वह की बहुत अच्छी कंपनी में उचित वेतन पर नौकरी पा सकते है।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग कार्यक्रम के लिए USA बहुत अच्छा देश हैं। वह बहुत सी यूनिवर्सिटीज हैं जो यह पाठ्यक्रम करवा रही हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग पाठ्क्रम पूरा करने के बाद हजारों से अधिक विदेशी छात्रों को मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में यूएसए में बहुत अच्छी कम्पनियो नौकरी मिल सकती हैं। वर्तमान में, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बहुत सारे पाठ्यक्रम विदेशो में फलफूल रहे हैं। अगर आप US से ही मैकेनिकल इंजीनियरिंग पाठ्क्रम पूरा करते हैं तो आपको वही की कंपनी में उच्च वेतन पर नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। US में अच्छे और सबसे लोकप्रिय पाठ्यक्रम हैं जो मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र की रैंकिंग कर रहे हैं।
संयुक्त राज्य अमेरिका में शिक्षा की लागत छात्र के अध्ययन और उसके प्रोग्राम पर पूरी तरह निर्भर करती हैं जिस तरह का प्रोग्राम छात्र चुनेगे उसकी लगत भी उसी पर निर्भर करेगी। संसथान दोनों प्रकार के हो सकते है निजी संसथान और सार्वजानिक संसथान , तो शिक्षा की लागत भी संस्थानों के प्रकार के अनुसार भिन्न होती है। अगर हम स्नातक की डिग्री की बात करे तो उसकी ट्यूशन फीस $ 15000 से $ 55000 प्रति वर्ष तक हो सकती हैऔर मास्टर डिग्री फीस $ 15000 से $ 30,000 प्रति वर्ष तक हो सकती है। कुछ यूनिवर्सिटीज वित्तीय सहायता और छत्रवती प्रदान करती हैं जिससे अमेरिका में उनकी शिक्षा की लागत कम हो जाती है।
ऐसा नहीं हैं की अमेरिका में हर छात्र के लिए प्रत्त्येक यूनिवर्सिटीज में शिक्षा की लगत ज्यादा है। अगर आप पहले से योजना बनाते हैं और अच्छी तरह विचार करते हैं तो अमेरिका में अध्ययन करना सस्ता हो सकता है, इसलिए आपको पहले अमेरिका के सभी विश्वविद्यालय के बारे में और वह पर मिलने वाली छत्रवती के बारे में समय से पहले ही पता कर लेना चाइये और उसके लिए आवेदन कर लेना चाइये। मेधावी छात्रों को उनकी पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। छत्रवती की अंतिम तिथि से पहले ही इसके लिए आवेदन कर लीजिये।
अमेरिका में अध्यन करने के बाद और स्नातक की डिग्री ले लेने के बाद आपको वही की बेस्ट कंपनी से नौकरी के अवसर आते हैं और अच्छे वेतन में आपको जॉब मिलती हैं। USA में बहुत सारी जॉब्स हैं जो आप ग्रेजुएशन करने के बाद आसानी से पा सकते हैं। यहाँ कुछ USA जॉब्स हैं जिसे आप आसानी से पा सकते हैं।