Now get personal loan from your nearest bank

अब अपने नजदीकी बैंक से पाए पर्सनल लोन

By mahima on Sep 21, 2021

What is Personal Loan?

बहुत सी बैंक और संस्था आपको कई प्रकार के लोन उपलब्ध करवाती हैं।  जो आपके व्यक्तिगत लोन से सम्बंधित होते हैं।  ऐसे लोन जो व्यक्तिगत उद्देश्य के लिए जाते हैं उसे  पर्सनल लोन कहते हैं। इस तरह को लेने के लिए कोई खास कारन की जरुरत नहीं हैं।  यह पूरी तरह से लोन लेने वाले पर निर्भर करता हैं कि वो इस लोन का  इस्तेमाल कैसे और कहा , किस प्रकार करेगा। जैसे अगर आपके घर से संभंधित कोई इमर्जेन्सी आ जाये और आपको उस टाइम लोन की आवश्यकता हो तब आप यह लोन ले सकते हैं। पर्सनल लोन लेने के लिए आपको ज्यादा कार्यवाही का सामना नहीं कारण पड़ता हैं। बहुत से फायदे हैं जो आपको पर्सनल लोन से मिल सकते हैं। 

अगर आप पहली बार पर्सनल लोन ले रहे हैं तो आपको ज्यादा शर्तो और नियमो को पूरा नहीं करना पड़ेगा। इस लोन की किश्ते भी ज्यादा बड़ी नहीं होती हैं। आप अपनी सुविधानुसार किश्ते जमा करवा सकते हैं। 

How to get a Personal Loan?

आप पर्सनल लोन का इस्तेमाल अपनी कोई भी ज़रूरत पूरी करने के लिए कर सकते हैं इसलिए यह और लोन से बेहतर है। व्यक्तिगत  कर्ज आपकी अचानक से पड़ी पेसो की मुसीबतो को पूरा करता हैं।  अगर आपको कभी अचानक भारी  पेसो की जरुरत पड़ती हैं तो पर्सनल लोन आपकी मदद करता हैं।  अगर आपके घर में शादी हैं या कोई मेडिकल इमर्जेन्सी हो गयी जिसके लिए आपको ज्यादा पेसो की जरुरत हैं तो आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं। जानिए आप पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं और किन तरीको से ले सकते हैं। 

अपनी लोन से सम्बंधित जरूरतों को जाने

लोन लेते समय सबसे पहला और महत्वपूर्ण काम यह की आप अपनी जरूरतों को पहचानिये और उसका निर्धारण कीजिये।  यह अनुमान लगाइये की आपको कितने लोन की जरुरत हैं। जिस कारन के लिए आपको लोन लेना हैं उसके आधार पर पेसो का निर्धारण कीजिये।  मन लीजिये आपको शादी के लिए ४ लाख तक का लोन लेना हैं। लेकिन यह ध्यान में रखते हुए लोन लीजिये की आप समय के अनुसार उस लोन लो चुका सके।  क्युकी इस पर आपको ब्याज का भी भुगतान करना होता हैं। Paysnese आपकी महीने की कमाई को देखते हुए लोन की राशि 5000 से लेकर 2 लाख तक ऑफर करता हैं। 

व्यक्तिगत कर्ज  के लिए अप्लाई करें

पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों को जमा करवाना होगा।  यह दस्तावेज आप Paysense app की मदद से भी जमा करवा सकते हैं।  सभी डाक्यूमेंट्स को पूरा होने के बाद Paysense उनकी जाँच करेगा और आपको अप्रूवल देगा।  कुछ दिन बाद लोन की रकम आपके खाते में आ जाएगी। यह डाक्यूमेंट्स कुछ इस प्रकार हैं

  • Visa Copy
  • Copy of your Passport
  • Recent passport-size Photographs of yourself and the guarantors
  • Bank Statements
  • Salary Certificate or salary slips
  • Proof of Identity, Residence, Income, and Assets
  • Your official Email ID
  • NRE bank statements of the last 6 Months

पर्सनल लोन को चुकाने के लिए योजना बनाये

लोन लेने पर आप खुदकी सुविधा के अनुसार EMI की राशि का चुनाव कर सकते हैं की आप हर महीने कितनी EMI दे पाएंगे।  यह सुविधा आपको हर बैंक नहीं देती हैं , Paysense के द्वारा ही आपको यह सुविधा मिल सकती हैं। EMI की राशि इतनी होनी चाइये की आपकी महीने की आय पर असर न हो और आप आपकी महीने की आय में से उसका भुगतान कर सको। लोन लेने की योजना आपको पहले ही बना लेनी चाइये और इसी के साथ लोन चुकाने की प्लानिंग भी कर लेनी चाइये। 

Advertisement :

लोन लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाइये

अगर आप लोन लेने का विचार कर रहे हैं तो उससे पहले यह पता कीजिये की आप उस लोन लेने के लिए एलिजिबल हैं क्या इस बात का निर्धारण कीजिये और अपनी पात्रता चेक कीजिये। आप अपनी आय के आधार पर पता लगा सकते हैं हैं की आपको लोन मिलेगा या नहीं और मिलेगा तो कितने तक का लोन मिलेगा।  क्युकी एक बैंक या फाइनेंस कमपनी आपकी आय के आधार पर ही आपको लोन देने का निर्णय लेती हैं। अगर आप कोई बिज़नेस करते हैं तो आपकी मंथली इनकम 15000 होनी चाइये तब आपको लोन मिल सकता हैं और अगर आप कोई नौकरी करते हैं तो आपको महीने की आय 18000 होनी चाइये।  जितनी अच्छी आपकी आय होगी उतना आसानी से और जल्दी आपको लोन मिल सकेगा। 

यहाँ कुछ बैंको की सूचि दी गयी हैं जो आपको पर्सनल लोन उपलब्ध करवा सकती हैं।

  • Citibank Personal Loan
  • PNB Personal Loan
  • Tata Capital Personal Loan
  • HDBFS Personal Loan
  • ICICI Bank Personal Loan
  • Aditya Birla Capital Personal Loan

Attrective personal loan rates

बहुत से ऐसे बैंक और वित्तीय संसथान हैं जो आकर्षित ब्याज डरो पर आपको पर्सनल लोन उपलब्ध करवाती हैं। ऐसी आकर्षित ब्याज दर जिससे आप आसानी से लोन लेने के लिए सक्षम होंगे।  

Paysense से पर्सनल लोन लेने का फायदा

Paysense आपको आसानी से आपको पसंदीदा emi पर आपको लोन देता है। अगर आपने Paysense से लोन लिया हैं और आप टाइम तो टाइम अपनी किश्ते चुका रहे हैं तो आपको दूसरी बार लोन लेने में कोई परेशानी नहीं आएगी। और अधिक रकम का लोन ले सकते हैं। इस लोन पर बहुत फायदे हैं जैसे ब्याज दर कम होती हैं, ज्यादा डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं होती हैं, और लोन जल्दी ही अप्प्रोवे हो जाता हैं। 

लोन लेने से सम्बंधित कुछ बातें हैं जो आपको जानना जरुरी हैं

सबसे पहली बात यह हैं की Paysense द्वारा लिए गए लोन पर ब्याज दर कितनी और क्या हो सकती हैं।  जिसका आपको पता होना बहुत जरुरी हैं।

आपको यह पता होना चाइये की लोन लेने के लिए आपकी पात्रता क्या होगी। क्या आप लोन लेने के लिए एलिजिबल हैं इसका पता करना जरूरी हैं।

सबसे जरुरी बात यह हैं जो हर लोन लेने वाले के दिमाग में रहती हैं की क्या आप पर्सनल लोन समय से पहले चुका सकते हो। 

एक बात और हैं जो दिमाग में चलती हैं की लोन को अप्प्रोवे होने में कितना समय लगता हैं। 

Best personal loan offers near your city

पर्सनल लोन एक ऐसा लोन हैं जो हर शहर हर देश की नजदीकी बैंक आपको प्रोवाइड करवा सकती हैं। आप अपने नजदीकी बैंको के जरिये पर्सनल लोन ले सकते हैं। जो आपको बहुत आसानी से लोन लेने में मदद करते हैं।