जानिए सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन इंटीरियर डिज़ाइन पाठ्यक्रमों के बारे में।

By mahima on Sep 25, 2021

जानिए  सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन इंटीरियर डिज़ाइन पाठ्यक्रमों के बारे में।

कहते हैं एक अच्छा और सूंदर घर हमारी जीवन की अच्छी शुरुवात होती है।  जैसा की आप जानते हैं एक अच्छे घर और एक बहुत सूंदर दिखने वाला घर सभी को आकर्षित करता हैं और सभी को इसकी जरुरत होती हैं।  पहले के पुराने लोग अपने हाथो से अपने घर को तरह तरह की चीजों से सजाते थे जिनसे घर बहुत आकर्षित लगता था। और आज भी सभी को ऐसा आकर्षित घर चाइये तो अपने घर को सूंदर और आकर्षित बनाने के लिए इंटीरियर डिजाइनिंग एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। और एक इंटीरियर डिज़ाइनर की सभी को मांग रहती हैं।  यदि आपका घर काफी टाइम पुराना हैं और आप उसे आज के फैशन जैसा बनाना चाहते हैं तो कम बजट में बना सकते हैं। इंटीरियर डिजाइनिंग एक बहुत ही शानदार कोर्स हैं जिसकी हर शहर हर देश में मांग रहती हैं क्युकी हर देश वाला इंसान अपने घर को अच्छा रखना और दिखाना चाहता हैं।  इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स आप कम बजट में और अच्छी यूनिवर्सिटी से कर सकते है। तो अगर आप इस कोर्स को करने का विचार कर रहे है तो आप सही पेज पर हैं।  हम आपको बहुत सरे इंटीरियर कोर्स और यूनिवर्सिटीज के बारे में बतायेगे तो इसी पेज पर बने रहिये। 

Interior designing online courses

अगर आपमें एक रचनात्मक दिमाग और कला हैं और आप अलग अलग रचनात्मक चीजों के बारे में सोचते रहते हैं आपको घर, ऑफिस या कोई भी कार्यालय को सजाने का उसे आकर्षित बनाने का शोक हैं तो इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प हैं।  इसमें आप एक बहुत अच्छा करियर बना सकते हैं जो आपको एक सफलता दिलाएगा।  ऐसे कौशल और इतनी योग्यता वाले लोगो के लिए फ्यूचर में सफलता पाने के लिए बहुत से अवसर हैं जिसका दुनिया इंतज़ार कर रही हैं।  तो ऑनलाइन इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स आपको यह अवसर दिलाने में मदद कर सकता हैं।  तो जानिए कुछ ऐसे ऑनलाइन इंटीरियर कोर्सेज के बारे में जिनकी लगत भी ज्यादा नहीं है।  और यह कोर्सेज आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प बन सकते हैं। 

Free Interior Design Classes Online (Skillshare)

स्किलशेयर एक ऐसा इंटीरियर डिजाइनिंग प्लेटफार्म हैं जो आपको आपके करियर की शुरुवात करने में बहुत मदद करेगा।  यह आपको इंटीरियर डिजाइनिंग से सम्बंधित बातो की पहचान कराएगा और डिज़ाइन टूल के बारे में , और काफी सारे प्रोजेक्ट के बारे में अनुभव देगा।  यह एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता हैं फ्री ऑनलाइन इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स के लिए। 

Oxford Home Study

अगर आप इंटीरियर डिजाइनिंग से अपने करियर के शुरुवात करना चाहते हैं तो ऑक्सफोर्ड होम स्टडी सेंटर के बारे में विचार कर सकते हैं।  यह एक २० घंटे का शार्ट टर्म कोर्स होता हैं जो आप जैसे लोगो के लिए हैं जो इस क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं। उन्नत डिप्लोमा, प्रमाणन पाठ्यक्रम, और डिप्लोमा की प्रभावी लागत होती हैं लेकिन परिचयात्मक पाठ्यक्रम नि:शुल्क होता हैं इसकी कोई लागत नहीं होती हैं। 

Better Homes Guides

यह कोई कोर्स नहीं हैं यह एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहा आपको इंटीरियर डिजाइनिंग के बारे में थोड़ा थोड़ा ज्ञानं प्राप्त होगा की कैसे इसकी शुरुवात की जाये , आप किस तरह अपने खुदके घर को सूंदर बना सकते हैं यह एक गाइड का काम करेगा। 

YouTube Courses

आप सभी जानते हैं की you tube एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहा पर किसी भी कोर्स या किसी भी जानकारी की कोई कमी नहीं हैं। यह एक निशुल्क प्लेटफार्म हैं जहा आपको इंटीरियर डिज़ाइन पाठ्यक्रमों का संग्रह मिलेगा।  यहाँ से आप पुरे दिन में कभी भी किसी भी वक्त अपनी सुविधा के अनुसार सिख सकते हैं।  यहाँ आपको कोर्स का एक पूरा वीडियो मिलेगा जिससे सीख पाना बहुत आसान होता हैं। 

Advertisement :

Bachelor of Interior Design Online

बैचलर ऑफ़  इंटीरियर डिज़ाइन कोर्स जिसे आपके करियर की एक बहुत अच्छी शुरुवात कह सकते हैं।  यह अंडरग्रेजुएट कोर्स होता हैं जिसकी  समय अवधि 4 साल की होती हैं और इसमें 8 समेस्टर होते हैं जो आपको एक अच्छा इंटीरियर डिज़ाइनर बनाए के लिए सक्षम हैं।  इसमें आपको घरो, कमरों, कार्यालयों, दुकानों को सजाने की कला के बारे में सिखाते हैं।  अगर इसके ऐडमिशन  की बात करे तो 12th के बाद आप इसमें ऐडमिशन ले सकते हैं। 

  • Bachelor of Design (B.Des.) Interior Design
  • B.Sc. Interior Design
  • Bachelor of Architecture Interior Design
  • BA Interior Architecture and Design
  • BA Interior Design
  • Bachelor of Interior Design courses
  • Bachelor of Interior Design

Best universities for Bachelor of Interior Design

  • Pearl Academy
  • Indian Institute of Bombay
  • Symbiosis Institute of Design, Pune
  • National Institute of Design

Master of Interior Design online

बैचलर ऑफ़ इंटीरियर डिज़ाइन  कोर्स करने के बाद आपके पास एक ऑप्शन और रहता हैं की आप  इंटीरियर डिजाइन मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।  यह भी आपके करियर के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता हैं।  इसमें आप शहरी डिजाइन, परियोजना प्रबंधन  डिग्री स्नातकों को वास्तुकला और सुविधाओं की योजना बनाना सीखते हैं।  मास्टर्स ऑफ़ इंटीरियर डिजाइनिंग करने के आप आप और अधिक कौशल और योग्यता प्राप्त करेंगे।  और यह आपके फ्यूचर करियर में बहुत अच्छा मददगार साबित होगा।  Bachelor of Design (B.Des.) Interior Design

  • M.Sc. Interior Design
  • Master of Architecture Interior Design
  • MA Interior Architecture and Design
  • MA Interior Design
  • Master‘s of Interior Design courses
  • Master in Interior & Furniture Design

Best universities for master of Interior Design

  • The George Washington University
  • Berlin International University of Applied Sciences
  • Istituto Europeo di Design Barcelona
  • Escuela de Arquitectura y Diseño interior
  • University of Campania

Design Management Study in Switzerland

स्विट्ज़रलैंड एक बहुत ही विकसित और टेलेंटेड देश हैं जहा पढाई करने का सपना देखना भी बहुत बड़ी बात है।  हर कोई वहां जाकर पढाई करना चाहता हैं और अपना करियर बनाना चाहता हैं।  तो अगर आप स्विट्ज़रलैंड में डिज़ाइन मैनेजमेंट का कोर्स करने का विचार कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही सोच रहे हैं क्युकी वो एक बहुत ही अच्छी जगह हैं डिज़ाइन मैनेजमेंट के लिए। वहां इस कोर्स के लिए बहुत से नौकरी के अवसर है।  स्विट्ज़रलैंड में नौकरी पाना इतना आसान नहीं हैं लेकिन अगर आप वहा रहकर पढाई करते हैं तो आपको नौकरी ढूंढ़ने में इतनी मुश्किल नहीं होगी। 

Best Design management universities in USA

  • Carnegie Mellon University
  • New York School of Interior Design
  • California Institute of the Arts
  • Pratt Institute
  • Georgia Institute of Technology

Best career opportunity in Interior Design Course

तो अब हम बात करते हैं इंटीरियर डिजाइनिंग में सर्वश्रेष्ट अवसर के बारे में। जैसा की पहले बता चुके हैं की एक सूंदर और आकर्षित घर की जरुरत सबको होती हैं। और आज की दुनिया में तो आकर्षित दिखना बहुत  जरुरी हो गया हैं।  तो लोग अपने घर को अच्छा बनाना चाहते हैं इसके लिए उन्हें इंटीरियर डिज़ाइनर की जरुरत होती है।  तो अगर आप यह कोर्स करते हैं तो आपके पास नौकरी के बहुत से अवसर होते हैं।  सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी इस कोर्स के बहुत से उचित अवसर हैं।