नर्सिंग डिग्री कोर्स एवं नौकरी के सुनहरे अवसर

By mahima on Sep 20, 2021

नर्सिंग डिग्री कोर्स एवं नौकरी के सुनहरे अवसर

नर्सिंग डिग्री एक बहुत ही अच्छा विकल्प है ,अपना करियर एक अच्छी डिग्री के साथ शुरू करने का।  आप चाहते है की आपको मेडिकल लाइन में अच्छी जॉब मिले तो आप नर्सिंग डिग्री के विकल्प को चुन सकते है।  आप सभी जानते है की समय के साथ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बढ़ते जा रहे है जिससे की नर्स की मांग भी बढ़ रही है।  प्रति वर्ष सरकार बहुत सी जॉब निकलती है नर्स की।  जो की सरकारी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के लिए होती है ,जिसमे आपकी आय बहुत ही अच्छी होती है। नर्सिंग कोर्स 4 साल का होता है।  जिसमे आपको RN का पद प्राप्त होता है या हम ये भी कह सकते है की आपको एक डिग्री मिल जाती है एवं मान्यता मिल जाती है एक नर्स की जॉब करने की।  हम आपको यहां नर्सिंग डिग्री की पूरी जानकारी देंगे अगर आप नर्सिंग डिग्री के बारे में उससे जुड़े जॉब के अवसरों के बारे में जानना चाहते है ,तो हमारे द्वारा नीचे दी गयी सभी जानकारियों को पढ़े- 

भारत में नर्सिंग के सर्वश्रेष्ठ कोर्सेज

भारत में आपको नर्सिंग डिग्री के अच्छे से अच्छे कोर्स देखने को मिलते है।  आप अपनी रूचि एवं अपने बजट के अनुसार नर्सिंग के कोर्स को चुन सकते है।  हम आपको यहां नर्सिंग डिग्री के कोर्स के बारे में बता रहे है जो भारत में नर्सिंग के लिए प्रसिद्ध है। 

B.Sc Nursing

ये सबसे प्रसिद्ध कोर्स है भारत में नर्सिंग का।  इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको बहुत सी अच्छे वेतन वाली नौकरी प्राप्त हो सकती है। इस कोर्स को आप 12th करने के बाद कर सकते है।  इस कोर्स को करने के लिए आपके पास 12th में साइंस विषय का होना जरूरी है।  इस कोर्स में आपको स्नातक की डिग्री प्राप्त होती है, जो एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मिलती है।  ये कोर्स 4 साल का होता है।  इस कोर्स में छात्र मनोरोग, मेडिकल-सर्जिकल, सामुदायिक स्वास्थ्य और बाल रोग, प्रसूति और स्त्री रोग में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं।

M.Sc in Nursing

ये कोर्स 2  वर्ष का होता है।  जिसे आप बीएससी करने के बाद कर सकते है।  इस कोर्स में आप  अग्रिम मेडिकल सर्जरी ,छात्र मनोरोग ,बालरोग की विशेषग्यता हासिल कर सकते है। 

Ph. D.in Nursing 

ये नर्सिंग डिग्री एक हाई एजुकेशनल लेवल की डिग्री है जिसमे आप हेल्थ केयर के बारे में गहराई से जानते है।  ये कोर्स बीएससी एवं एमएससी करने के बाद किया जाता है।

वर्ल्ड में प्रसिद्ध नर्सिंग डिग्री प्रोग्राम्स

नर्सिंग डिग्री एक बहुत ही प्रसिद्ध कोर्स है।  नर्सिंग डिग्री प्राप्त करने के लिए आपको एक अच्छे प्रोग्राम की जरूरत होती है।  अगर आप एक अच्छा प्रोग्राम अपने लिए चुनेगे तो आपको वहा अच्छी एजुकेशन मिलेगी एवं अच्छे प्रोग्राम्स में अच्छे प्रशिक्षण के लिए अच्छे अध्यापक मिलेंगे। हम आपको यह कुछ प्रसिद्ध नर्सिंग डिग्री प्रोग्राम्स के नाम सुझा रहे है जिसमे आपको अच्छा प्रशिक्षण आपको बजट के अनुसार मिल सकता है।  कुछ प्रोग्राम ऐसे है जो सिर्फ नर्सिंग प्रोग्राम्स के लिए ही बनाये गए है , उनमे से प्रसिद्ध प्रोग्राम्स के नाम यह है। 

Advertisement :

  • Capella University
  • University of Central Florida
  • Herzing University
  • Chamberlain University
  • Western Governors University
  • North Central Missouri College
  • Allegany College of Maryland
  • Minnesota West Community and Technical College
  • Northwest Technical College
  • Excelsior College

Types of nursing degree

नर्सिंग डिग्री के कोर्स की तरह आप इनके टाइप्स को भी अपनी रूचि,अपने समय एवं अपने बजट के अनुसार चुन सकते है।  आपको इसमें तीन टाइप्स देखने को मिलेंगे।  नर्सिंग डिग्री के टाइप्स उनके विवरण के साथ यहां है। 

Degree nursing course

डिग्री नर्सिंग कोर्स PG एवं UG दोनों में ही उपलब्ध होते है। इस कोर्स को पूरा होने में 2 से 4 वर्ष का समय लगता है।

Diploma nursing course

इस कोर्स को पूरा होने में 1 से 3 .5 वर्ष का समय लगता है। ये कोर्स आपको UG एवं PG दोनों ही लेवल पर उपलबध होते है।

Certificate nursing programs

सर्टिफिकेट नर्सिंग प्रोग्राम्स आपको केवल UG लेवल पर ही मिलते है।  इस कोर्स को पूरा होने में 6 महीने से 1 वर्ष तक का समय लगता है। 

नर्सिंग डिग्री कोर्स के विषय

  • Fundamentals of Nursing
  • First aid with applied Sciences and Pharmacology
  • Psychiatric Nursing
  • Operation Theatre Technique
  • Pathology and Genetics
  • Medical-Surgical Nursing
  • Community Health Nursing
  • Psychology
  • Communication and Educational Technology
  • Microbiology
  • Midwifery and Obstetrical Nursing
  • Introduction to Computer
  • English
  • Anatomy
  • Physiology
  • Biochemistry
  • Nutrition
  • Nursing Foundation
  • Pharmacology
  • Sociology
  • Nursing Research and Statistics
  • Management of Nursing Services and Education
  • Child Health Nursing

नर्सिंग डिग्री कोर्सेस की लागत

नर्सिंग डिग्री कोर्स की लागत उनके प्रोग्राम्स एवं यूनिवर्सिटी के अनुसार तय की जाती है। अगर आप अपने लिए एक अच्छा प्रोग्राम चुनते है तो उसकी फीस भी उसी के अनुसार होगी।  हमारे सर्च के अनुसार नर्सिंग डिग्री की लागत 20000 से शुरू होकर 500000 तक सुनिशिचत की गयी है।  आप नर्सिंग कोर्स को अपने बजट के अनुसार प्रोग्राम को चुन के प्राप्त कर सकते है। 

नर्सिंग डिग्री प्राप्त करने के बाद जॉब के सुनहरे अवसर

नर्सिंग डिग्री एक बहुत ही अच्छा विकल्प है अपने कॅरिअर को एक अच्छी जॉब के साथ शुरू करने का।  आप अपने लिए नर्सिंग डिग्री करने के बाद एक अच्छे वेतन वाली जॉब देख सकते है। हर वर्ष सरकार सरकारी अस्पतालों के लिए एवं मेडिकल कॉलेजों के लिए नर्सिंग डिग्री वालो के लिए बहुत से नौकरी के अवसर प्रदान करती है।  जिनमे आप अच्छी  आय प्राप्त कर सकते है , एवं आप किसी निजी हॉस्पिटल एवं कॉलेज में भी जॉब करके अच्छी आय कर सकते है। हम आपको नर्सिंग डिग्री के बाद कुछ ऐसी जॉब्स के बारे में बता रहे है ,जिन्हे आप आसानी से प्राप्त कर सकते है।

  • Department supervisor
  • A nursing supervisor or ward sister
  • Community health nurse
  • Director of nursing
  • Military nurse
  • Deputy nursing superintendent
  • Teacher of nursing
  • Staff nurse
  • Nursing service administration
  • Industrial nurses
  • Assistant nursing superintendent
  • Clinical Nurse Specialist
  • Psychiatric Nurse Practitioner
  • Pediatric Nurse Practitioner
  • Nurse Midwife
  • Pain Management Nurse
  • Nurse Researcher
  • Nurse Administrator
  • Gerontological Nurse Practitioner
  • Nurse Educator
  • Certified Registered Nurse Anesthetist (CNRA)
  • Neonatal Nurse Practitioner
  • Cardiac Nurse Practitioner
  • Orthopedic Nurse Practitioner
  • Oncology Nurse Practitioner
  • General Nurse Practitioner
  • Family Nurse Practitioner

नर्सिंग जॉब्स का वेतन

नर्सिंग जॉब से एक अच्छी आय प्राप्त कर सकते है।  ये एक बहुत ही अच्छी जॉब है अच्छी इनकम करने की।  अगर अपने अभी अभी नर्सिंग डिग्री प्राप्त की है अथवा आप फ्रेशर हो तो आप इस जॉब से 7000 से 10000 तक प्रति महीना कमा सकते है ,एवं आपको 2 से 4 साल का अनुभव है तो आप 23000 से 30000 तक कमा सकते है।  इससे भी अच्छी बात ये है की आपको जैसे अनुभव हॉट जायेगा आपका वेतन बढ़ता जायेगा।  जैसे ही आपको 5 वर्ष का अनुभव होता है , आप 50000 से 70000 तक प्रति महीना कमा सकते है।