जानिए मेडिकल कोर्सेज से अपना सुनहरा भविष्य बनाने के बारे में

By mahima on Sep 29, 2021

जानिए मेडिकल कोर्सेज से अपना सुनहरा भविष्य बनाने के बारे में

मेडिकल क्षेत्र में समय के साथ साथ बढ़ोतरी हो रही है। जैसे जैसे अस्पताल बढ़ रहे है वैसे वैसे मेडिकल क्षेत्र भी विकसित होता जा रहा है। विद्यार्थियों का रुझान भी मेडिकल क्षेत्र की और बढ़ रहा है। मेडिकल क्षेत्र हमारे देश में सबसे अच्छा क्षेत्र मन जाता है। मेडिकल क्षेत्र में काम करना जिम्मेदारी का एवं थोड़ा कठिन काम है। हर वर्ष मेडिकल क्षेत्र में बहुत से रोजगार के अवसर प्रदान किये जाते है। इस क्षेत्र में आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है जिसके लिए आपको मेडिकल की डिग्री या सर्टिफिकेट लेना होता है। आइये हम यहाँ मेडिकल क्षेत्र से जुडी सभी जानकारियों के बारे में जानते है जिससे आपको अपने लिए एक अच्छा मेडिकल कोर्स एवं नौकरी प्राप्त करने में आसानी हो सकती है इन सभी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़े –

Top medical courses

आप मेडिकल क्षेत्र में अपनी रूचि के अनुसार कोर्स प्राप्त कर सकते है मेडिकल क्षेत्र में आपको बहुत से ऐसे कोर्स देखने को मिल जायेंगे जिनसे आप अपना कॅरिअर शुरू कर सकते है।  इन कोर्स के सर्टिफिकेट आपके पास आने के बाद में आपको बहुत से नौकरी के अवसर प्राप्त होते है जिनसे आप अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते है।  इन कोर्स के नाम यहाँ है। 

  • Training for Healthcare Workers
  • Vital Signs: Understanding What the Body Is Telling Us
  • Anatomy
  • Become an EMT
  • Dermatology: Trip to skin
  • Medical Neuroscience
  • Antibiotic Stewardship
  • Diabetes – the Essential Facts
  • The Basics of Trauma Surgery
  • Learning How to Learn: Powerful mental tools to help you master tough subjects

Medical courses after 12th

मेडिकल कोर्सेज की शुरुआत आप 12 के बाद भी कर सकते है ऐसे बहुत से टॉप कोर्स है जिनका सर्टिफिकेट 12 के बाद में प्राप्त करके एक अच्छी नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते है जिनसे आप अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते है हम आपको यहाँ 12 बाद के कुछ ऐसे कोर्सेज बता रहे है जिनसे आप अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते है एवं एक अच्छी रेपुटेड नौकरी प्राप्त कर सकते है –

  • Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery – MBBS
  • Bachelor of Dental Surgery (BDS)
  • Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery (BAMS)
  • Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery (BHMS)
  • Bachelor of Unani Medicine and Surgery (BUMS)
  • Bachelor of Siddha Medicine and Surgery (BSMS)
  • Bachelor in Veterinary Science (B.V.Sc)
  • Bachelor of Physiotherapy - B.Pth or BPT

ऑनलाइन मेडिकल कोर्सेज

ऐसे बहुत से विश्विद्यालय है जिनसे आप मेडिकल कोर्सेज में ऑनलाइन सुविधाएं प्राप्त कर सकते है।  ऑनलाइन मेडिकल कोर्सेज के लिए मुख्य रूप से कई विश्विद्यालय बनाये गए है। ऑनलाइन मेडिकल कोर्सेज बहुत ही अच्छा तरीका है घर बैठे अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने का। आइये हम यहाँ कुछ ऐसे ही ऑनलाइन मेडिकल कोर्सेज के बारे में बात करते है जो आपके लिए सर्वोत्तम हो सकते है –

1.Adolescent Health and Development course

ये एक ऑनलाइन कोर्स है जो Johns Hopkins University के द्वारा प्रदान किया जाता है। जिन लोगो को अपना कॅरिअर मेडिकल लाइन में बनाना है उनके लिए ये बहुत ही अच्छा विकल्प है।  यह पाठ्यक्रम किशोर शारीरिक और मनोवैज्ञानिक विकास, लचीलापन, मादक द्रव्यों के सेवन, हिंसा, निर्णय लेने, मोटापा और प्रजनन स्वास्थ्य की जांच करता है। इस कोर्स में आपको वे सभी जानकारी दी जाती है जो मेडिकल क्षेत्र में नौकरी के लिए जरूरी है। 

2. Environmental Health Course

ये कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है जिन्हे अपने करियर की शुरुआत मेडिकल क्षेत्र में करनी है। ये कोर्स Johns Hopkins University के द्वारा आपको ऑनलाइन ऑफलाइन सुविधाओं के साथ प्रदान किया जाता है।  ये ऐसा कोर्स है जो की पर्यावरणीय स्वास्थ्य 2021 में विचार किया गया है।  यह पाठ्यक्रम छात्रों को व्याख्यान सामग्री तक पहुंच प्रदान करता है जो जल जनित रोग, पर्यावरण पर मानव प्रभाव, वायु प्रदूषण, व्यावसायिक स्वास्थ्य, खतरनाक अपशिष्ट, खाद्य जनित रोग पर अंतर्दृष्टि प्रदान करता है। और संबंधित जोखिम मूल्यांकन।

Advertisement :

3. Foundations of Public Health

ये कोर्स भी बहुत विख्यात कोर्स है जो मेडिकल क्षेत्र में अत्यधिक लाभदायक है। ये कोर्स California University द्वारा प्रदान किया जाता है। इस यूनिवर्सिटी को मुख्य रूप से इसी कोर्स के लिए बनाया गया है तो आप समझ सकते है की इसमें आपको इस कोर्स के कितने अनुभवी अध्यापक मिल सकते है।  आप इस कोर्स के लेक्चर पावर पॉइंट से प्राप्त कर सकते है। इस कोर्स में आपको सभी प्रकार की जानकारिया दी जाती है जो की मेडिकल लाइन के लिए जरूरी होती है। 

Jobs after getting medical degree

हम आपको बता चुके है मेडिकल क्षेत्र बहुत ही सम्मानीय एवं अच्छी इनकम वाला क्षेत्र है। ये जरूर है की मेडिकल कोर्सेज थोड़े महंगे होते है पर इनमे आपको बहुत ही अच्छे नौकरी के अवसर मिलते है।  हर वर्ष निजी एवं सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में रोजगार के अवसर निकले जाते  है जहा आप अपने लिए एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है अगर आपके पास मेडिकल डिग्री है तो।  भारत में ही नहीं पुरे संसार में मेडिकल क्षेत्र की बढ़ोतरी हो रही है जिससे मेडिकल क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ रहे है आप मेडिकल क्षेत्र में नौकरी करके अच्छा वेतन कमा सकते है जिससे की आप अपना भविष्य बना सकते है।  हम आपको यहाँ कुछ ऐसे रोजगार के अवसर बता रहे है जो मेडिकल क्षेत्र में विख्यात है जिनको पके आप अपने सुनहरे भविष्य की शुरुआत कर सकते है।  उन रोजगार के अवसरो के नाम यहाँ दिए गए है इनकी जानकारी के लिए नीचे दी गयी पंक्तियों को पढ़े –

  • Histology technician
  • Physician assistant
  • Medical manager
  • Clinical research coordinator
  • Medical sales representative
  • Clinical liaison
  • Clinical data manager
  • Community health worker
  • Paramedic
  • Health educator
  • Medical claims specialist
  • Higher education lecturer
  • Pharmacologist
  • Research scientist
  • Medical writer

Salary of a medical employ

 आप मेडिकल क्षेत्र में अच्छी नौकरी के साथ अच्छा वेतन पा सकते है।  मेडिकल क्षेत्र में काम करने वालो को वेतन महंगा होता है ये ये कहा जा सकते है की इनका वेतन जिस क्षेत्र में अपने डिग्री ली है उसके अनुसार होता है एवं मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आपका जो पद होता है उसके अनुसार आपको वेतन प्रदान किया जाता है।