फेफड़ो में होने वाला कैंसर आजकल बहुत ही आम बात है। आज के समय में हजारो लोग इस समस्या से जूझ रहे है। lung cancer का मुख्या कारण अत्यधिक धूम्रपान करना है। जितना मॉडर्न युग आया है लोग धूम्रपान की तरफ आकर्षित हो रहे है उन्हें नहीं पता की उनके इस शोक का कितना दुष्परिणाम निकल सकता है। lung cancer से अत्यधिक लोग मरते ही है। इसका इलाज तो है पर इससे मोत अत्यधिक होती है। lung cancer अलग अलग तरिके से होता है इसके लक्षणों का कई बार आपको पता भी नहीं चल पता है। यहां हम आपको lung cancer के बारे में सब कुछ बताएंगे जिससे आप इन सबसे दूर रहे एवं अपने जीवन को इससे सुरक्षित रख सके। तो आइये जाने है lung cancer के बारे मे-
कई बार lung cancer के लक्षणों का पता नहीं चल सकता है। लेकिन जो लक्षण हम आपको बता रहे है ये lung cancer के होने का संकेत देते है अगर आप अधिक धूम्रपान करते है तो। lung cancer के लक्षण यहां है -
फेफड़ो में कैंसर होने का मुख्य कारन धूम्रपान करना है। यदि आप लम्बे समय से धूम्रपान कर रहे है तो आपके lung cancer का खतरा बढ़ जाता है। यदि आप किसी धूम्रपान करने वाले के सम्पर्क में नियमित रूप से आते है जब वो धूम्रपान कर रहे है और वो धुआँ आपकी सांसो के द्वारा अंदर जा रहा है तो भी आपको lung कैंसर होने का खतरा रहता है। रेडॉन गैस के संपर्क में ,एस्बेस्टस और अन्य कार्सिनोजेन्स के संपर्क में आना भी lung कैंसर का कारण हो सकता है।
lung cancer के कुछ ऐसे कारण होते है जिनका हमे पता भी नहीं चलता है और वो बढ़ते बढ़ते कैंसर का रूप ले लेते है अगर आपको ऐसे कोई से भी लक्षणों का पता चलता है और आप धूम्रपान करते है तो आपको तुरंत चिकिस्तक के पास जाना चाहिए। उन लक्षणों की जानकारी हम आपको यहां दे रहे है -
lung cancer धीरे धीरे बढ़ता चला जाता है। इसके कई चरण होते है। हम आपको यहा lung cancer के चरण बता रहे है जिससे आपको पता चलेगा की इसका पता कैसे लगता है एवं इससे कैसे सावधान हो जाना चाहिए –
lung cancer के चरण
Advertisement :
Lung cancer धीरे धीरे बढ़ता चला जाता है। इसके कई चरण होते है। हम आपको यहा lung cancer के चरण बता रहे है जिससे आपको पता चलेगा की इसका पता कैसे लगता है एवं इससे कैसे सावधान हो जाना चाहिए -
चरण -1 ये कैंसर के होने की शुरुआत है ,जहा कैंसर फेफड़ो में पनपना शुरू करता है।
चरण -2 यहाँ तक कैंसर पूरी तरह फेफड़ो को संक्रमित कर चूका होता है। इसके अतिरिक्त कैंसर पास के लिम्फ नोड्स में फैलना शुरू हो जाता है।
चरण -3 केंसर इस चरण तक आते आते पुरे लिम्फ नोड्स में फेल चूका होता है।
चरण -4 इस चरण तक कैंसर पूरी तरह फेल चूका होता है जिसका इलाज भी मुश्किल हो जाता है। ये कैंसर के फैलने की आंखरी स्टेज होती है।
आपको lung cancer के उपचार के लिए चिकित्स्कों की एक टीम की जरूरत पड़ती है क्यों की ये बीमारी जानलेवा होती हैं एवं इसमें चिकित्स्क को भी बहुत रिस्क होती है। चिकित्स्क के ऊपर रोगी की जान की जिम्मेदारी होती है। एक चिकित्स्क अकेले इस बीमारी का इलाज नहीं कर सकते है। चिकित्स्कों की टीम में कौन कौन होता है उसकी जानकारी यहां है
Surgary उन लोगो के लिए है जिनका कैंसर अभी पहले ही चरण में है या ये कहा जाये की उनका कैंसर अभी शुरू ही हुआ है। इस उपचार में चिकित्स्क की एक पूरी टीम काम करती है जो आपके जिस भी फेफड़े में संक्रमण है उस हिस्से को निकल देती है जिससे संक्रमण फैलना बंद हो जाता है। ये उपचार आपके कैंसर की शुरूआती दिनों में ही काम आ सकता है क्यों की अगर एक बार संक्रमण फेल जाये तो ये उपचार काम नहीं करता है।
Radiation therapy फेफड़ो के कैंसर के लिए दूसरा उपचार है। ये एक प्रकार की थेरेपी है जिसमे रोगी को मेज पर लेटाकर फेफड़े के संक्रमित क्षेत्रों को चलती मशीन से विकिरण द्वारा केंद्रित किया जाता है,ये उपचार कैंसर की थर्ड स्टेप में काम करता है। क्यों की इस स्टेज में रोगी के लिए sugary पर्याप्त नहीं होती है क्यों की संक्रमण फेफड़ो के आस पास भी फेल चूका होता है।
थेरेपी कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए दवाओं के उपयोग को समेकित करती है। ये दवाएं या तो मौखिक रूप से या आपकी बाहों में नसों के माध्यम से लगाई जाती हैं। कुछ हफ्तों या महीनों के लिए उपचार की गति देने के लिए दवाओं को ठोस किया जाता है। कीमोथेरेपी किसी भी कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए बड़े पैमाने पर सामाजिक समारोहों में किया जाता है। इसके अलावा कीमोथेरेपी को तीसरी स्टेज कैंसर कोशिकाओं के उपचार के लिए रेडिएशन इंटरैक्शन के साथ जोड़ा जाता है और स्टेज IV बीमारी के लिए नियमित रूप से एकल उपचार निर्णय होता है।
ये एक नया रास्ता है lung cancer के उपचार का इसमें चिकित्स्कों द्वारा दवाईओ को आपके संक्रमण वाली जगह पर नसों के द्वारा पहुंचाया जाता है। ये lung cancer के लिए विशेष रूप से बनाई गयी उपचार प्रक्रिया है।
ये अंतिम उपचार है Lung cancer से पीड़ित लोगो के लिए यह उपचार कैंसर की तीसरी स्टेज में किया जाता है जिससे मरीज को थकान से उलटी से ,और दर्द से राहत मिलती है।
lung कैंसर के ट्रीटमेंट की लागत आपकी उपचार कीप्रक्रिया पर निर्भर होती है ऐसे बहुत से चिकित्सालय है जहा आपको इसका अच्छे से अच्छा इलाज एवं अच्छे से अच्छे अनुभवी चिकित्स्क मिल जायेंगे इस उपचार की लागत चिकित्सालय की सुविधाएं एवं चिकित्स्कों के अनुभव पर निर्भर करती है। हमारे अनुसार lung कैंसर में बहुत महंगा खर्चा होता है तो आपको गंदी आदते नहीं डालनी चाहिए जिससे आपका स्वास्थ्य एवं पैसा दोनों ही सुरक्षित रहे।