भारत में नौकरियों के बेहतरीन अवसर

By mahima on Sep 21, 2021

भारत में नौकरियों के बेहतरीन अवसर

भारत एक ऐसा देश है जहा आपको हर तरफ समय के साथ तरक्की देखने को मिलती है। चाहे वो कोई सा भी क्षेत्र हो। आप अगर भारत में एजुकेशन , विज्ञानं , इंडस्ट्री किसी भी क्षेत्र को देखोगे तो आपको उसमे दिन पर दिन तरक्की ही देखने को मिलेगी। आपको भारत में अच्छे से अच्छे नौकरी के अवसर देखने को मिल सकते है।  आपको भारत में अपनी योगयता के अनुसार नौकरी के अवसर प्राप्त होते है।  हमे पता है की आप भी इन अवसरों के बारे में जानना चाहते है।  आईये यही हम कुछ ऐसे कुसरो के बारे में बात करते है जिनसे आप अच्छा पैसा कमा सकते है।  इससे आपको अपने लिए नौकरी का अच्छा अवसर चुनने में मदद मिलेगी।  अगर जानना चाहते है भारत में नौकरी के सुनहरे अवसरों के बारे में तो नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़े-

फ्रेशर्स के लिए भारत में जॉब के सुनहरे अवसर

भारत एक ऐसा देश है जो हर व्यक्ति को अपना हुनर दिखने का मौका देता है। फ्रेशर्स भी यहां अपना कॅरिअर बना सकते है।  अगर अपने अभी अभी अपनी एजुकेशन पूरी की है तो भारत एक ऐसा देश है जहा आप एक अच्छी आय वाली जॉब प्राप्त कर सकते है।  आप अपनी योग्यता के अनुसार जॉब प्राप्त कर सकते है।  एवं आपका वेतन भी आपकी योगयता के अनुसार मिलता है।  हमारी जानकारी के अनुसार आप भारत में अपना करियर एक फ्रेशर के रूप में 15000 प्रति महीना शुरू कर सकते है अगर आपकी अच्छी योग्यता है तो। कुछ बेहतरीन जॉब के अवसर हम आपको यहां सुझा रहे है। इन सभी जॉब्स के लिए आपको एक प्रोफेशनल कोर्स की जरूरत होती है।

  • Software Developer
  • Machine Learning Expert
  • Lawyer
  • Merchant Navy Professional
  • Data Scientist
  • Doctor
  • Commercial Pilot
  • Civil Services Officer

Work from Home jobs in India

कभी कभी ऐसा होता है की किसी कारणवश हम घर से बाहर नहीं जा सकते है या किसी जॉब की लोकेशन दूर होने की वजह से हम रोज वहा  जा नहीं सकते। भारत में ऐसी बहुत सी कम्पनिया जो घर से काम करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाती है।  जिसमे आप घर बैठ के भी काम कर सकते है। इस टाइप की जॉब से भी आप अच्छी आय प्राप्त कर सकते है।  यहा हम आपको कुछ ऐसे जॉब के टाइप्स के बारे में बता रहे है जिन्हे आप घर से बैठ के कर सकते है आपको इस जॉब को करने के लिए कही आने जाने की जरूरत नहीं पड़ती। आइये जानते है ऐसी ही कुछ नोकरियो के बारे में

  • Content Writer
  • Digital Marketer / Social Media Manager
  • Website developer
  • Graphic designer
  • Blogger
  • Data Entry
  • Translator
  • Online tutor
  • Business developer
  • Travel agent
  • Tutor
  • Insurance agent
  • Sales representative
  • Technical writer
  • Freelance marketing consultant
  • Programmer
  • Affiliate marketing manager
  • Web developer

वर्क फ्रॉम होम नौकरियों का वेतन

 वर्क फ्रॉम होम जॉब भी अच्छी आय का सोर्स है।  इस जॉब में आप,अपने घर बैठ  के भी अच्छी इनकम कर सकते है।  आप घर बैठे नौकरी करके 11 प्रति घंटे से लेकर 35 प्रति घंटे तक कमा सकते है।  जैसे जैसे आपको अनुभव हो जाता है वैसे वैसे आपकी इनकम में बढ़ोतरी होती रहती है।          

High paying jobs in India

भारत में बहुत सी बड़ी बड़ी कम्पनीज है जो आपको अच्छी एवं महंगी सैलरी की जॉब उपलब्ध करवाती है।  आपको ऐसे बहुत से विकल्प देखने को मिल जायेंगे जिनमे आप अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपके पास प्रोफेशनल डिप्लोमा होना आवश्यक है ।  अगर आपके पास अनुभव है तो ये और भी अच्छी बात है ,क्यों की अनुभवी लोगो को कम्पनिया पहले जॉब ऑफर करती है। अनुभवी लोगो की सैलरी भी बहुत अच्छी होती है।  हाई पेइंग जॉब्स के टाइप्स यहां है –

  • Machine learning
  • C-Suit
  • Funds Manager
  • IT & Software
  • Consultant
  • Law Professionals
  • Investment Banker
  • Merchant Navy
  • Geologists/Marine Engineer
  • Web designer
  • Cabin Crew
  • The Doctor
  • RBI Positions
  • Management professional
  • Chef
  • Hacker
  • Statistical scientist

Top companies in India for jobs

इंडिया में आपको बहुत सी बड़ी बड़ी कम्पनिया देखने को मिलेगी जो आपको अच्छी जॉब प्रोवाइड करवाती है।  यहां जॉब करने के लिए आपको इंटरव्यू देना होता है।  आपको रिज्यूमे लगाना होता है।  आपकी योग्यता अच्छी होनी चाहिए।   

Advertisement :

  • Flipkart (Walmart) | Internet
  • Amazon | Internet
  • Oyo | Hospitality
  • One97 Communications (Paytm) | Digital Payments
  • Uber | Cab Aggregator
  • Swiggy | Food Delivery
  • Tata Consultancy Services | IT Services
  • Zomato | Food Delivery
  • Alphabet | Internet
  • Reliance Industries | Oil and energy

Best Sites to Upload Resume in India

आपको अगर किसी भी अच्छी कंपनी में काम करना है तो आपको उसके लिए सबसे पहले अपना रिज़्युम लगाना होता है। रिज़्युम वो होता है ,जिसमे आप को अपनी साडी जानकारिया देनी होती है।  आपको अपना घर का पता ,मोबाइल नंबर ,अपनी योग्यता लिखे के देनी होती है।  आप ऐसी बहुत सी साइट्स है जहा अपना रिज्यूमे लगा सकते है।  जैसे ही आप अपना रिज़्युम  किसी भी साइट पे लगाते हो तो आपको बहुत सी कंपनी से जॉब के ऑफर्स आने लग जाते है।  इंडिया में ऐसी बहुत सी साइट्स है जहा आपको अपना रिज़्युम लगा के बहुत से फायदे मिल सकते है ,अपना कॅरियर अच्छी जॉब के साथ बनाने के लिए।  हम आपको यहां कुछ ऐसी साइट्स के नाम बता रहे है ,जो इंडिया में बहुत ही फेमस है रिज़्युम के लिए।  

  • TimesJobs
  • Indeed
  • Glassdoor
  • Freshersworld
  • Upwork
  • Naukri
  • Monster India
  • LinkedIn
  • Shine