know About the Best Opportunities for Jobs in Germany

जानिए जर्मनी में नौकरी के अवसरों के बारे में

By mahima on Sep 30, 2021

जानिए जर्मनी में नौकरी के अवसरों के बारे में

बहुत से भारतीय लोग जर्मनी में नौकरी के अवसर पाना चाहते है ,क्यों की जर्मनी में बहुत सी बड़ी बड़ी कम्पनिया कई वर्षो से लगातार नौकरी के अवसर प्रदान करती है। जर्मनी में वेतन भी बहुत अच्छा मिल जाता है। आप अपने करियर की शुरुआत करने के लिए जर्मनी को चुनते है तो ये बहुत ही अच्छा विकल्प है।  जर्मनी में इंडियन लोगो को वर्क करने के लिए कुछ दस्तावेज जमा करवाने होते है।  अगर आप जर्मनी में नौकरी ढूंढ रहे है तो हम आपकोजर्मनी की कुछ जॉब्स के बारे में बताएंगे। हम आपको यहाँ ऐसे कई प्रकार के रस्ते एवं विकल्पों के बारे में बताएंगे जिनसे आप जर्मनी में जॉब प्राप्त कर सकते है।  तो आइये जानते है जर्मनी में नौकरी के अवसरों के बारे में।  जानने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़े - 

जर्मनी में नौकरी के अवसर कैसे प्राप्त करे ?

अगर आप एक भारतीय है या किसी और देश से है तो आपको जर्मनी में जॉब करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है। जर्मनी में नौकरी करने के लिए आपको पहले ये पता कर लेना चाहिए की कोनसे दस्तावेज जरूरी है हम आपको यहाँ उन सभी दस्तावेजों की जानकारी दे रहे है। एवं हम आपको यहाँ कुछ चरण बता रहे है जिनके अनुसार चलके आप जर्मनी में नौकरी प्राप्त कर सकते है।  ये सभी जानकारिया एवं निर्देश यहाँ दिए गए है –

स्टडी वीजा

ये वीजा उनके लिए है जो जर्मनी में पढ़ाई कर  रहे है या बाहर पढ़ रहे है और वे चाहते है की जर्मनी में उन्हें अच्छी जॉब मिले। आप इस वीजा के द्वारा अपनी पढ़ाई पूरी करके जर्मनी में नौकरी प्राप्त कर सकते है। पढ़ाई और नौकरी के लिए ये वीजा बहुत जरूरी है।

जॉब सीकर वीजा

ये वीजा आप तब लगा सकते है जब आप अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद में लम्बे समय से नौकरी की तलाश कर रहे है। यदि आपको 6 महीने तक भी नौकरी नहीं मिलती है तो आप इस वीजा को बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है। इस वीजा के साथ आप जर्मनी में रह सकते है एवं वह 6 महीने से  अधिक समय तक भी नौकरी ढूंढ सकते है। अगर आप भारतीय है और आप जर्मनी में नौकरी तलाश रहे है और आपको और अधिक समय चाहिए तो आप भी इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते है।  जो लोग जर्मनी में रहकर मास्टर्स की पढ़ाई करना चाहते है वो 18 महीने तक इस वीजा के साथ नौकरी की तलाश कर सकते है। इस वीजा के आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनके बारे में यहाँ कुछ जानकारी दी गयी है –

  • आवश्यक वित्त का प्रमाण
  • पासपोर्ट
  • पढ़ाई पूरी होने का प्रमाण
  • स्वास्थ्य बीमा प्रमाण
  • सीईएफआर के अनुसार जर्मन भाषा दक्षता को प्राथमिकता दी जाती है

Blue card

ब्लू कार्ड इस बात का प्रमाण होता है की अपने एक अच्छे विश्विद्यालय से पढ़ाई पूरी की है अगर आपके पास इस बात का प्रमाण है तो आप जर्मनी में एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है। अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको इस कार्ड की आवश्यकता होती है।

Health insurance

ये सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है जर्मनी में नौकरी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले  माँगा जाता है।  ये जर्मनी में नौकरी करने के लिए ही नहीं वहा रहने के लिए भी बहुत आवश्यक दस्तावेज है।

Advertisement :

Application

इसको रिज़्युम भी बोला जाता है जो नौकरी में आवेदन के लिए जरूरी होता है इसमें आपको अपनी सभी जानकारिया जैसे की आपकी योग्यता, पता, मोबाइल नम्बर सब लिख के देना होता है। 

Top companies in Germany good news for job seekers

जर्मनी में बहुत सी कम्पनिया बहुत लम्बे समय से स्थायी रूप से है जो की हर वर्ष बहुत से नौकरी के अवसर प्रदान करती है।  इन कम्पनियो में आप अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकते है। ये कम्पनिया आपको आपकी योग्यता के अनुसार नौकरी के अवसर प्रदान करती है एवं आपके पद के अनुसार ही आपको वेतन दिया जाता है।।  अगर आप भारतीय है तो आप भी कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करवा के भी जर्मनी में नौकरी प्राप्त कर सकते है। कुछ कम्पनिया इनमे से ऐसी भी है जो आपको वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी उपलब्ध करवाती है।  जिसमे आप कही से भी अपनी जॉब कर सकते है।  वर्क फ्रॉम होम जॉब्स में भी आप बहुत अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते है।  जर्मनी की टॉप कम्पिनया जो की रोजगार के अवसर प्रदान करती है उन कम्पनियो के नाम यहाँ है –

  • Amazon
  • Boston Consulting Group
  • Deutsche Bank
  • BMW Group
  • McKinsey & Company
  • Deutsche Telekom
  • Zalando
  • Siemens
  • Daimler
  • SAP

Jobs type in Germany

जर्मनी  में आप अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकते है।  अगर आपकी अच्छी योग्यता है एवं आप अच्छी मान्यता वाली यूनिवर्सिटी से योग्यता प्राप्त की है तो आप जर्मनी में अच्छा वेतन कमा सकते है हम आपको जर्मनी की कुछ ऐसी जॉब्स बता रहे है जो जर्मनी में प्रसिद्ध है एवं इनके लिए अच्छी योग्यता की आवश्यकता होती है। जर्मनी में प्रसिद्ध रोजगारो के अवसर यहाँ है –

  • Production assistant
  • Sales representative, sales assistant
  • IT consultant, IT analyst
  • Economist, business administrator
  • Account manager, client consultant
  • Sales manager, product manager
  • Architect, structural engineer
  • Software developer and programmer
  • Electronics engineer, electrician
  • Healthcare worker and nurse

जर्मनी में नौकरी करने वालो का वेतन

जर्मनी में काम करने वालो का वेतन उनकी कंपनी पर निर्भर होता है अगर आप एक अच्छी कम्पनी में अच्छे पद पर है तो आपका वेतन भी उसी के अनुसार होगा। कंपनी में छोटे से पद से लेकर बड़े पद तक की नौकरी होती है आपको आपकी योग्यता के अनुसार काम दिया जाता है।  आपकी योग्यता अच्छी है तो आपको अच्छी नौकरी मिलेगी एवं अच्छा पद दिया जायेगा तो उसके अनुसार ही आपका वेतन निर्धारित किया जायेगा।  जर्मनी बहुत ही अच्छी जगह है जहा आप अपना करियर अच्छी वेतन वाली जॉब के साथ शुरू कर सकते है।