बनाये अपना अच्छा कॅरिअर साइबर सिक्योरिटी के कोर्सेज के साथ

By mahima on Sep 16, 2021

बनाये अपना अच्छा कॅरिअर साइबर सिक्योरिटी के कोर्सेज के साथ

source

साइबर सिक्योरिटी क्या है ?

साइबर सिक्योरिटी का काम साइबर सुरक्षा के सिस्टम को डाटा, तकनीकी, एवं नेटवर्क पर होने वाले साइबर हमलो से बचाना है।  साइबर सिक्योरिटी का प्रयोग साइबर हमलो के जोखिम को कम करना एवं सिस्टम्स को सुरक्षित रखना है।  अगर आप चाहते है इस कोर्स के साथ अपना कॅरिअर बनाना चाहते है तो ये बहुत ही अच्छा विचार है।  साइबर सिक्योरिटी का कोर्स करने के बाद आप एक अच्छे वेतन वाली नौकरी कर सकते है।  साइबर सिक्योरिटी कोर्स के लिए आप अपनी रूचि के अनुसार चुन सकते है।  आपको साइबर सिक्योरिटी के कोर्स के बहुत सरे विकल्प देखने को मिल सकते है।  अगर आपको इनके बारे में जानना है तो आप हमारे द्वारा नीचे दी गयी जानकारियों को पढ़ सकते है।  इससे आपको एक अच्छा कोर्स चुनने में मदद मिलेगी।  आइये जानते है साइबर सिक्योरिटी कोर्स के बारे में –

1. Web Application Security with OWASP (Beginners)

 Web Application Security with OWASP (Beginners)  सबसे ज्यादा प्रसिद्ध कोर्स है।  इस कोर्स को साइबर सिक्योरिटी के 10 कॉमन कोर्स में सबसे ऊपर रखा जाता है। इस कोर्स को आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।  इस कोर्स में आपको वेब एप्प्लिकशन  टेस्ट के बारे में बताया जाता है।  जिसमे आपको बताया जाता है की कैसे आप वेब एप्प्लिकशन को सुरक्षित रख सकते है एवं उन्हें  कैसे साइबर हमलो से बचा सकते है। ये कोर्स 6 घंटे का होता है जो आपको HD वीडियो के द्वारा दिखाया जाता है।  इसमें आपको व्यवाहरिक कौशल के बार्रे में बताया जाता है।  इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी पेशेवर योग्यता की जरूरत नहीं होती है।  आप इस कोर्स को आप अच्छी कीमत में प्राप्त कर  है। ये एक बहुत ही अच्छा कोर्स है , साइबर सिक्योरिटी का। 

2. Complete Ethical Hacking Course with Case Studies

Complete Ethical Hacking Course with Case Studies कोर्स में आपको नवीनतम वाणिज्यिक तकनीकी, एवं टूल्स के बारे में बताया जाता है ,जिसमे आपको कैसे एक संगठन को क़ानूनी रूप से हैक किया जाता है वो बताया जाता है।  ये कोर्स आपको ऑनलाइन प्राप्त हो सकता है ,इस कोर्स को पूरा होने में 9 घंटे से 10 घंटे का समय लगता है।  ये कोर्स आपको अच्छे लेवल पर कनाडा एवं और भी बाहर के देशो में प्राप्त कर सकते है।  इस कोर्स की क्लासेज लेने के लिए आपको तेज इंटरनेट एवं वायरलेस नेटवर्क कार्ड की जरूरत होती है।  ये कोर्स बहुत ही महंगे होते है।  इन कोर्स को आप 87000 से 100000 की कीमत में प्राप्त कर सकते है। ये एक बहुत ही अच्छा विकल्प है साइबर सिक्योरिटी कोर्स के साथ अपना भविष्य बनाने का।

3. Hacking Techniques & IT Security

इस कोर्स को पूरा होने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है।  ये कोर्स एक बहुत ही अच्छा अवसर है बाहर के देशो में अच्छी जॉब करने का।  उदाहरण के लिए कनाडा में इस कोर्स को बहुत महत्वता दी जाती है। इस कोर्स में आप अलग अलग तरह की हैकिंग तकनीक सीखते है।  इसमें आपको कुकी थेफ़्ट, के लॉगिंग की क्लासेज दी जाती है।  यह हम आपको कुछ ऐसे विषय बता रहे है जिनको इस कोर्स में सिखाया जाता है -

  • Denial of Service (DoS\DDoS)
  • Keylogger
  • Waterhole attacks
  • Fake WAP
  • Eavesdropping (Passive Attacks)
  • Phishing
  • Virus, Trojan, etc.
  • ClickJacking Attacks
  • Cookie theft
  • Bait and Switch

इस कोर्स को आप एक अच्छी एवं अफोर्डेबल कीमत में प्राप्त कर सकते है। 

4. Hacking Training Course

इस कोर्स को पूरा होने में लगभग 12 घंटे का समय लगता है।  ये एक बहुत ही अच्छा लर्निंग कोर्स है जिसमे आपको हैकिंग की ट्रैनिग दी जाती है एवं हैकिंग के सरे टूल्स एवं तकनीक बताई जाती है।  अगर आप इस कोर्स को अपना कॅरिअर साइबर सिक्योरिटी में बनाने के लिए चुनते है तो ये बहुत ही अच्छा विकल्प है।  इसमें आपको वेब टेस्टिंग एवं वाईफाई हाकिंग की भी क्लासेज दी जाती है।  ये कोर्स थोड़ा महंगा पर आपके करियर के लिए बहुत अच्छा है।  इस कोर्स को करने के बाद आपको बहुत सारे अच्छे वेतन वाले नौकरी के अवसर मिल सकते है। 

Advertisement :

5. Computer Network & Internet Security

ये कोर्स पूरा होने में 3 घंटे का समय लेता है इस कोर्स में आपको कंप्यूटर नेटवर्क एवं इंटरनेट की सिक्योरिटी की जानकारी दी जाती है। इस कोर्स में आपको कम्यूटर एवं नेटवर्क सिक्योरिटी के एडवांटेज एवं डिसएडवांटेज भी बताये जाते है। इस कोर्स को आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

साइबर सिक्योरिटी कोर्स पूरा होने के बाद नौकरी के अवसर

साइबर सिक्योरिटी कोर्स पूरा होने के बाद नौकरी के अवसर साइबर सिक्योरिटी एक ऐसा कोर्स है , जिसे करने के बाद आपको बहुत सारे नौकरी के  अवसर मिल सकते है एवं आप उस जॉब से अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते है। आपको बाहर के देशो में भी साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में नौकरी के बहुत सारे अवसर प्राप्त हो सकते है।हम आपको  यहां कुछ ऐसी जॉब्स के बारे में बता रहे है जिनसे आप साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में अपना भविष्य उज्जवल कर सकते है। 

  •  Information Security Analyst
  • Lead Software Security Engineer
  • Chief Information Security Officer (CISO)
  • Security Architect
  • Penetration Tester
  • Cybersecurity Engineer
  • Cybersecurity Analyst
  • Cybersecurity Specialist
  • Security Auditor
  • Network Administrator
  • Ethical Hacker
  • Security Consultant
  • Cybersecurity Auditor

साइबर सिक्योरिटी वर्कर का वेतन

साइबर सिक्योरिटी का वेतन बहुत ही अच्छा होता है।  अगर आप चाहते है की आपका करियर एक अच्छे वेतन वाले जॉब के साथ स्टार्ट हो तो आप इस क्षेत्र को चुन सकते है।  साइबर सिक्योरिटी में अगर आप नए हो तो या अपने अभी- अभी कोर्स पूरा किया है तो आपका वेतन 5 से 6 लाख तक प्रति वर्ष हो सकता है।  और अगर आपको 4 या 5 साल का अनुभव है तो आपको और भी अच्छा वेतन मिल सकता है।  भर के देशो में भी साइबर सिक्योरिटी वर्कर की मांग अत्यधिक है तो आप वहा भी अपनी प्रतिभा दिखा के अच्छा वेतन पा सकते है।