know About the Types of Credit Card Loans in the USA

जानिए USA में क्रेडिट कार्ड लोन के टाइप्स के बारे में

By mahima on Sep 23, 2021

जानिए USA में क्रेडिट कार्ड लोन के टाइप्स के बारे में

क्रेडिट कार्ड एक अच्छा साधन है आपकी इमरजेंसी में आपको वित्तीय समस्याओ का समाधान का। क्रेडिट कार्ड को आप कभी भी कही भी उपयोग कर सकते हो। इस पंक्ति को पढ़ के आपको इसके बारे में जानने की जिज्ञासा होगी।  आइये हम आपको यहाँ क्रेडिट कार्ड से जुड़े सभी फायदे नुकसान बताते है , क्रेडिट कार्ड से जुडी सभी सूचनाओं को जानने के लिए नीचे दी गयी सभी पंक्तियो को पड़े।  इससे आपको अपने लिए एक अच्छा क्रेडिट कार्ड लेने में बहुत मदद मिलेगी।  हम आपको यहाँ  USA में क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी देंगे -

क्रेडिट कार्ड क्या है ?

 क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिससे आप कही भी किसी भी जगह बिना केश के खरीददारी कर सकते है।  ये एक प्लास्टिक का छोटा सा कार्ड होता है जिसे आप बैंक से प्राप्त कर सकते है।  ये आपके बैंक  खातों से जुड़े हुए होते है। इसकी एक लिमिट होती है जिससे आप उस लिमिट तक खरीददारी कर सकते हो  एवं उसका भुगतान आपको एक महीने के अंदर करना होता है। 

Features of Credit Card Loan

USA में ऐसे बहुत से प्रतिष्ठित बैंक और वित्तीय संस्थान उपलब्ध हैं जो आपको बहुत से क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाती है। हर एक क्रेडिट कार्ड की अपनी एक अलग विशेषता होती है। हर एक क्रेडिट कार्ड में आपका एक अलग विशेष फीचर होता है।  जिनमें रिवार्ड पॉइंट, ईंधन अधिभार शामिल हैं। छूट, और अन्य प्रीमियम सुविधाएँ।  क्रेडिट कार्ड के कुछ प्रमुख features यहाँ है –

  • ईएमआई भुगतान
  •  आसान स्वीकृति
  •  अनुकूलित कार्ड
  • सीमा आपातकाल के दौरान ऋण
  • एटीएम नकद निकासी
  • छूट और ऑफ़र
  • पुरस्कार
  • सुरक्षित वेतन

Credit card loans types in USA

USA में आपको अलग अलग तरह के क्रेडिट कार्ड लोन के टाइप्स देखने को मिलते है।  आप अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन प्राप्त कर सकते है।  मान लीजिये आपको अपने बच्चो की पढ़ाई के लिए लोन चाहिए तो आप उसके हिसाब से क्रेडिट कार्ड से लोन ले सकते है।  क्रेडिट कार्ड लोन के टाइप्स यहाँ है –

Personal Loans

पर्सनल लोन एक बेहतरीन श्रेणी का लोन है। जिसमे आप अपनी जरूरत के अनुसार लोन लेते है एवं उसमे उसी के अनुसार ब्याज लगता है।आप केवल पढ़ाई से सम्बंधित सभी आवश्यकताओ को छोड़कर और किसी भी आवश्यकता के लिए लोन ले सकते है।  लोग आमतौर पर इन जरूरतों के लिए लोन लेते है –

  • Home renovations
  • Debt consolidation
  • Relocating to a new city
  • Computers or other pricey electronics
  • Vacations
  • Weddings
  • Emergencies
  • Medical treatment

आपको ये लोन लेने से पहले इसके कुछ तथ्यों के बारे में जान लेना चाहिए -

Advertisement :

इस लोन का भुगतान आपको 12 से 60 महीने के अंदर करना होता है। इस लोन की वार्षिक प्रतिशत दर 6 %से  36 %होती है। आपको अधिकतम राशि $25,000-$100,000 तक मिल सकती है वो भी ऋणदाता के आय के आधार पर।

Auto Loans

ये लोन आपको मुख्य रूप से वाहन खरीदने के लिए उपलब्ध होता है। इसे आपको 3 से 7 महीनो के अंदर चुकाना होता है। यदि आप इस ऋण का भुगतान नहीं कर पाते  तो ऋणदाता आपके वाहन को वापस कर देता है। ये लोन थोड़े महंगे होते है।  

Student Loans 

ये ऋण विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई में होने वाले खर्चे के लिए दिया जाता है। लेकिन छात्र इसका उपयोग अनौपचारिक कक्षाओं के लिए नहीं कर सकते है।  आपको छात्र ऋण दो प्रकार से प्राप्त हो सकता है- संघीय और निजी लोन

संघीय लोन को आप निशुल्क फ्रॉम भर के अपने पढ़ाई के खर्चे के लिए प्राप्त कर सकते है। इस लोन में आपको ब्याज में छूट एवं अन्य बहुत से लाभ मिलते है।  निजी लोन में आपको ऐसे लाभ बहुत कम मिलते है लेकिन अगर आपका क्रेडिट अच्छा है तो आप आपको निजी लोन में भी अच्छे लाभ मिल सकते है। 

Small Business Loans

ये ऋण आपको अपना छोटा सा बिज़नेस खोलने के लये बैंको द्वारा क्रेडिट किया जाता है।  स्माल बिज़नेस लोन परसनल लोन से अत्यधिक लाभ वाले है।  लेकिन इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपको अधिक योग्यता की आवश्यकता होती है।  ये ऋण आपके छोटे व्यवसाय में मदद करत है। ये लोन आपको आपके स्थानीय व्यवसाय के लिए ज्यादती उपलब्ध होते है जैसे की कोई हेयर सलून ,रेस्टोरेंट इत्यादि। ये बहुत ही अच्छा विकल्प है आपके छोटे बिज़नेस के लिए लोन लेने का।

Family Loans

फॅमिली लोन्स अनौपचारिक लोन्स होते है। ये लोन्स बहुत ही उपयोगी होते है क्यों की इसके लिए आपको किसी भी क्रेडिट की जरूरत नहीं पड़ती है। ये लोन आपको तब ही मिल सकता है जब आपके परिवार के सदस्य इसे लेने में आपको स्वीकृति दे।

Land Loans

आपको जमीन की आवश्यकता बहुत से कामो के लिए होती है।  सबसे ज्यादा जरूरी जमीन घर बनाने के लिए होती है।  अगर आपको ये जमीन ज्यादा महंगी लगती है तो आप इस लोन को लेकर अपना काम आसान कर सकते है।  इस लोन को आप दो तरह से ले सकते है -improve loan और unimproved land loan लैंड लोन आपको उचित ब्याज पर मिलता है। ये लोन आपको महंगे मिलते है।

Title Loans

टाइटल लोन सुरक्षित लोन का दूसरा भाग है। जहा आपको अपना वाहन लेने के लिए अन्य किसी चीज़ को गिरवी रखना होता है। आपके ऋण की लिमिट आप जिस भी वाहन को गिरवी रखते है उसके 25% से 50% के मध्य होती है।  जो की ऋण दाता तय करता है।  इस ऋण को लेने से पहले आपको इसके कुछ तथ्यों के बारे में जान लेना चाहिए।

  • इन ऋणों का ब्याज बहुत अधिक होता है।
  • आप ऋणदाता को ऋण के लिए संपार्श्विक के रूप में शीर्षक देते हैं।
  • ये ऋण आमतौर पर 30 दिनों के लिए उपलब्ध होता है ,ये अल्पकालिक ऋण है।

Boat Loans

ये लोन आपको नव खरीदने के लिए मिलते है।  आप इन लोन का उपयोग नव खरीदने में कर सकते है। ये लोन आपको क्रेडीट यूनियन  से उपलब्ध होते है।  इन ऋण को लेने का अधिक फायदा नहीं होता है जब तक आपका वाहन पुराण हो जाता है तन तक भी आपको इस ऋण का भुगतान करते रहना होता है।  ये ऋण बहुत लम्बे समय के  लिए होते है। 

Home Equity Loans

अगर आपके घर में आपकी हिस्सेदारी है और उसका आपके पास सबूत है तो आप अपने हिस्से पर बैंक के द्वारा लोन प्राप्त कर सकते है।  आपको अपने घर की हिस्सेदारी का 85%  लोन मिल सकता है।  जिसका भुगतान आप 30 वर्ष के अंदर कर सकते है।

Credit-builder Loans

क्रेडिट बिल्डर लोन अल्पकालिक लोन होते है। ये लोन आपको क्रेडिट बनने में मदद करने के लिए दिए जाते है ,इसी लिए आपको इन लोन को लेने के लिए अच्छे क्रेडिट की आवश्यकता नहीं होती है। क्रेडिट-बिल्डर ऋण आम तौर पर $ 300 से $ 3,000 के बीच होते हैं और 6% और 16% के बीच वार्षिक प्रतिशत दर (एपीआर) चार्ज करते हैं।