जानिए 2022 के टॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्सेज के बारे में

By mahima on Jan 24, 2022

जानिए 2022 के टॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्सेज के बारे में

source

जानिए 2022 के टॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्सेज के बारे में

Artificial intelligence को हिंदी में कृत्रिम बुद्धि कहा जाता है।  इंसान अपनी जरूरत के हिसाब से नए नए यंत्रो का निर्माण करता है,जिसके द्वारा इंसान जैसा दिमाग कंप्यूटर या कीसी भी मशीन को दिया जा सकता है जिससे वह इंसान के जैसे काम करता है अपने कई जगह पर उदाहरण के लिए किसी रेस्टोरेंट में रोबोट को काम करते देखा होगा ये ऐसी मशीन होती है जो इंसान की जगह पर इंसान के जैसे सरे काम कम समय में क्र सकती है।  ये सभी यंत्र इंसानो के द्वारा बनाये जाते है जिन्हे Artificial intelligence कहा जाता है।  Artificial intelligence कोर्स की शुरुआत कैसे करे -

Artificial Intelligence कोर्स की शुरुआत -

आप सभी जानते है की अगर हम किसी भी चीज़ को सही दिशा देंगे तो ही वो सही चलेगी ऐसे ही हम किसी भी  मशीन को बनाते वक़्त उसमे सही डाटा डालेंगे तो वो सही चलेगी।  सही डाटा दाल के अच्छी मशीन बनाने के लिए हमे उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए इसके लिए हमे कोर्स करने की आवश्यकता होती है  जहा हमे एक्सपर्ट्स के निर्देशन में ट्रेनिंग दी जाती है।  Artificial Intelligence की शुरुआत करने से पहले कंप्यूटर साइंस और मैथेमेटिक्स की जानकारी होना बहुत आवश्यक है।  आईये हम AI के कोर्सेज के बारे में जानते है। 

Artificial intelligence course Introduction

इस कोर्स के द्वारा आपको AI के बारे में जानकारी दी जाती है इसमें विद्यार्थियों को AI के बिज़नेस में होने वाले उपयोगो के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स का प्रारम्भ मशीन लर्निंग , डीप लर्निंग , वर्कफ़्लोज़ की जनलरी से किया जाता है।

Data Science with Python

ये एक सर्टीफिकेटेड कोर्स है जो आपको डाटा साइंस एवं पायथन टूल्स एवं तकनीक के बारे में बताता है। डाटा साइंस को समझने के लिए पायथन की जानकारी होना आवश्यक है।  पायथन की जानकारी होने के बाद ये आपका कॅरिअर की तरफ पहला कदम होगा। 

Machine Learning

इस कोर्स के जरिये आपको मशीनों के बारे में बताया जाता है।  आपको मशीने का प्रयोग , उन्हें बनाने में काम आने वाली तकनीकों के बारे में बताया जाता है।   interactive labs, 4 hands-on projects, and mentoring की जानकारी एवं इनके तरीको के बारे में आपको बताया जाता है।  इस कोर्स के जरिये आप एक अच्छे l Machine Learning Engineer बन सकते है। 

Deep Learning with Keras and Tensor Flow 

ये कोर्स एक सर्टिफिकेट कोर्स है जो इंडस्ट्री लीडर्स द्वारा तैयार किया गया है जिसमे आपको मोडल तैयार करने  की एवं मशीनों के फ्रेम वर्कके उपयोग की ट्रेनिंग दी जाती है। 

Advertisement :

Advanced Deep Learning and Computer Vision

इस कोर्स के जरिये आपको कम्प्यूटर की एवं मशीनों की गहरी जानकारी दी जाती है जिससे आप AI में अपना भविष्य एक अचे टॉप लेवल के एक्सपर्ट के रूप में बना सकते है। 

AI Capstone Project

इस कोर्स में आपको AI में सीखी गयी तकनीकों को एक्सपर्ट्स के सामने दिखने का एवं उपयोग में लेने का मौका मिलेगा जिससे आप अपने करियर की पहली योजना को हल करेंगे एवं इसको सफलता पूर्वक करने के बाद ये AI में कॅरिअर बनाने का अंतिम चरण होगा।

Subject of Artificial Intelligence

  • सीएस छात्रों के लिए जीव विज्ञान
  • गणित
  • भौतिकी - सीएस छात्रों के लिए
  • डिज़ाइन
  • वस्तु-उन्मुख अनुप्रयोग
  • संकलक डिजाइन
  • औद्योगिक/विनिर्माण पाठ
  • संरचना
  • वेब और इंटरनेट
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • आपदा प्रबंधन
  • क्लाउड कंप्यूटिंग
  • सॉफ्ट स्किल्स
  • साक्षात्कार युक्तियाँ
  • कृत्रिम होशियारी
  • तंत्रिका जाल
  • पैटर्न मान्यता
  • एल्गोरिदम
  • मशीन लर्निंग
  • भाषा प्रसंस्करण
  • रोबोटिक
  • ऑटोमेटा
  • ध्यान लगा के पढ़ना या सीखना
  • सेंसर
  • प्रोग्रामिंग भाषा - पायथन या सी या अन्य भाषाएँ - विश्वविद्यालय से विश्वविद्यालय में भिन्न होती हैं।
  • डेटाबेस प्रबंधन और बड़ा डेटा
  • इंजीनियरिंग - सीएस छात्रों के लिए कस्टम मेड

AI Course in India

अगर आप ये कोर्स इंडिया में रह के भी AI के अच्छे एक्सपर्ट्स बनना चाहते है तो ये आपको इंडिया में भी अच्छे विकल्प देख सकते है।  इंडिया में बहुत से ऑप्शन है कोर्स के एवं अच्छे प्रक्षिशण केंद्र के। ।  इंडिया में आपको AI के टॉप लेवल के एक्सपर्ट्स एवं तकनीशियन देखने को मिलते है।  में आपको कुछ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंसी की कुछ यूनिवर्सिटीज के बारे में बताना चाहूंगी।

  • Indian Institute of Technology
  • Indian Insitute of Science 
  • Indraprastha insitute of Information Technonlogy
  • Amity University
  • Jain University
  • Chandigarh University
  • Vellore  Insitute of Technology
  • Sharda University

इंडिया में आपको अपनी रूचि के अनुसार सभी प्रकार के कोर्स करवाए जाते है ,एवं इनका प्रशिक्षण आपको टॉप एक्सपर्ट्स के द्वारा दिया जाता है।  AI में अपना अच्छा भविष्य बनाने के लिए इंडिया से ये कोर्स करना आपके लिए अच्छा विकल्प होगा। 

Course Cost of  Artificial Inteligence 

AI का कोर्स करने के लिए आपको अच्छा पैसा खर्च करना पड़ता है आपको अपने कोर्स एवं यूनिवर्सिटी के अनुसार चार्ज देना होताहै।  आपको 100000 से 200000 तक खर्च करने पड सकते है।  कुछ कोर्स आपको निशुल्क भी करवाए जाते है।

इन सबसे यही निष्कर्ष निकलता है की Aritficial Inteligence एक अच्छा विकल्प है अपना कॅरिअर बनाने का।  आप अपनी इच्छा के अनुसार विषय , कोर्स ,एवं प्रशिक्षण केंद्र चुन सकते है।  अपने अच्छे भविष्य के लिए आप इसको चुन के अपने कॅरिअर की जल्द से जल्द शुरुआत कर सकते है।