Artificial intelligence को हिंदी में कृत्रिम बुद्धि कहा जाता है। इंसान अपनी जरूरत के हिसाब से नए नए यंत्रो का निर्माण करता है,जिसके द्वारा इंसान जैसा दिमाग कंप्यूटर या कीसी भी मशीन को दिया जा सकता है जिससे वह इंसान के जैसे काम करता है अपने कई जगह पर उदाहरण के लिए किसी रेस्टोरेंट में रोबोट को काम करते देखा होगा ये ऐसी मशीन होती है जो इंसान की जगह पर इंसान के जैसे सरे काम कम समय में क्र सकती है। ये सभी यंत्र इंसानो के द्वारा बनाये जाते है जिन्हे Artificial intelligence कहा जाता है। Artificial intelligence कोर्स की शुरुआत कैसे करे -
आप सभी जानते है की अगर हम किसी भी चीज़ को सही दिशा देंगे तो ही वो सही चलेगी ऐसे ही हम किसी भी मशीन को बनाते वक़्त उसमे सही डाटा डालेंगे तो वो सही चलेगी। सही डाटा दाल के अच्छी मशीन बनाने के लिए हमे उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए इसके लिए हमे कोर्स करने की आवश्यकता होती है जहा हमे एक्सपर्ट्स के निर्देशन में ट्रेनिंग दी जाती है। Artificial Intelligence की शुरुआत करने से पहले कंप्यूटर साइंस और मैथेमेटिक्स की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। आईये हम AI के कोर्सेज के बारे में जानते है।
इस कोर्स के द्वारा आपको AI के बारे में जानकारी दी जाती है इसमें विद्यार्थियों को AI के बिज़नेस में होने वाले उपयोगो के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स का प्रारम्भ मशीन लर्निंग , डीप लर्निंग , वर्कफ़्लोज़ की जनलरी से किया जाता है।
ये एक सर्टीफिकेटेड कोर्स है जो आपको डाटा साइंस एवं पायथन टूल्स एवं तकनीक के बारे में बताता है। डाटा साइंस को समझने के लिए पायथन की जानकारी होना आवश्यक है। पायथन की जानकारी होने के बाद ये आपका कॅरिअर की तरफ पहला कदम होगा।
इस कोर्स के जरिये आपको मशीनों के बारे में बताया जाता है। आपको मशीने का प्रयोग , उन्हें बनाने में काम आने वाली तकनीकों के बारे में बताया जाता है। interactive labs, 4 hands-on projects, and mentoring की जानकारी एवं इनके तरीको के बारे में आपको बताया जाता है। इस कोर्स के जरिये आप एक अच्छे l Machine Learning Engineer बन सकते है।
ये कोर्स एक सर्टिफिकेट कोर्स है जो इंडस्ट्री लीडर्स द्वारा तैयार किया गया है जिसमे आपको मोडल तैयार करने की एवं मशीनों के फ्रेम वर्कके उपयोग की ट्रेनिंग दी जाती है।
Advertisement :
इस कोर्स के जरिये आपको कम्प्यूटर की एवं मशीनों की गहरी जानकारी दी जाती है जिससे आप AI में अपना भविष्य एक अचे टॉप लेवल के एक्सपर्ट के रूप में बना सकते है।
इस कोर्स में आपको AI में सीखी गयी तकनीकों को एक्सपर्ट्स के सामने दिखने का एवं उपयोग में लेने का मौका मिलेगा जिससे आप अपने करियर की पहली योजना को हल करेंगे एवं इसको सफलता पूर्वक करने के बाद ये AI में कॅरिअर बनाने का अंतिम चरण होगा।
अगर आप ये कोर्स इंडिया में रह के भी AI के अच्छे एक्सपर्ट्स बनना चाहते है तो ये आपको इंडिया में भी अच्छे विकल्प देख सकते है। इंडिया में बहुत से ऑप्शन है कोर्स के एवं अच्छे प्रक्षिशण केंद्र के। । इंडिया में आपको AI के टॉप लेवल के एक्सपर्ट्स एवं तकनीशियन देखने को मिलते है। में आपको कुछ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंसी की कुछ यूनिवर्सिटीज के बारे में बताना चाहूंगी।
इंडिया में आपको अपनी रूचि के अनुसार सभी प्रकार के कोर्स करवाए जाते है ,एवं इनका प्रशिक्षण आपको टॉप एक्सपर्ट्स के द्वारा दिया जाता है। AI में अपना अच्छा भविष्य बनाने के लिए इंडिया से ये कोर्स करना आपके लिए अच्छा विकल्प होगा।
AI का कोर्स करने के लिए आपको अच्छा पैसा खर्च करना पड़ता है आपको अपने कोर्स एवं यूनिवर्सिटी के अनुसार चार्ज देना होताहै। आपको 100000 से 200000 तक खर्च करने पड सकते है। कुछ कोर्स आपको निशुल्क भी करवाए जाते है।
इन सबसे यही निष्कर्ष निकलता है की Aritficial Inteligence एक अच्छा विकल्प है अपना कॅरिअर बनाने का। आप अपनी इच्छा के अनुसार विषय , कोर्स ,एवं प्रशिक्षण केंद्र चुन सकते है। अपने अच्छे भविष्य के लिए आप इसको चुन के अपने कॅरिअर की जल्द से जल्द शुरुआत कर सकते है।