जानिए बेस्ट ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट बिल्डर के बारे में सब कुछ।

By mahima on Sep 17, 2021

जानिए बेस्ट ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट बिल्डर के बारे में सब कुछ।

एक असाधारण वेबसाइट जिसकी हर व्यसाय को जरुरत होती हैं और जिसके कारन एक व्यसाय अच्छी सफलता हासिल करता हैं और विकसित होता है। एक वेबसाइट में बैकएंड, सीएसएस स्टाइलिंग, होम पेज आदि शामिल होते हैं और इसी के साथ  नयी वेबसाइट अच्छे और आकर्षित लुक के साथ आती हैं और बनाई जाती है।  कई सारी कंपनियां और उद्योग एक आकर्षित  वेबसाइट के साथ अपने लक्ष्य प्राप्त कर रहे हैं। और   अपने पसंदीदा विषयों के बारे में अपना ब्लॉग या ब्रांड बनाने की कोशिश कर रहे है। 

वेबसाइट बनाने के लिए एक कौशल और योग्यता की जरुरत होती हैं जिसे हर कोई नहीं बना सकता इसलिए आजकल छोटे व्यसायी ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट बनाने के लिए चार्ज देते हैं और बहार से बनवाते है। बहुत से ऐसे वेबसइट बिल्डर भी हैं जो बिना पेसो के ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट बनाते है। ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट विभिन्न प्रकार की होती हैं। 

WIX

Wix उन वेबसाइट बिडर्स में से हैं जिसने इसे बहुत आकर्षित तरीके से बनाया और इसे अधिक पहचान मिल। विक्स के साथ आप बहुत अच्छी ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट बना सकते हैं विक्स द्वारा बनाई गयी इस ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट में ग्राफिक्स, एनिमेशन, छवि गैलरी, ऐप्स,फोंट, वैक्टर, और अन्य विकल्प को शामिल किया हैं। इसके द्वारा HTML ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट  बनाया गया है।  ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट के लिए विक्स एक बेहतर बिल्डर में से हैं। 

Pros -

अगर हम इसके लाभ के बारे में बात आकर तो यह सभी उपयोगकर्ता के लिए अच्छा विकल्प हैं। 

यह एक माननीय और प्रतिष्ठित ब्रांड हैं जो विभिन्न विकल्प प्रदान करवाता हैं।

यह नि शुल्क डोमेन की सुविधा उपलब्ध करता हैं और उसका समर्थन करता हैं।

Advertisement :

Cons -

इसका एक नुकसान यह हैं की यह विक्स ऑनलाइन स्टोर के लिए सुब्स्क्रिप्शन लेना होता है। 

अगर आप नि : शुल्क डोमेन के लिए जाते हैं तो आपको कुछ विज्ञापन नजर आते हैं

Squarespace

स्क्वरस्पेस एक भरोसेमंद वेबसाइट बनाने वाले बिल्डर्स में से हैं बहुत सी ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट इसके द्वारा होस्ट की जाती हैं।  यह आपको विभिन्न प्रकार के उपकरण प्रदान करता हैं और सही कीमत पर सुविधाएं उपलब्ध करता हैं।  यह आपकी जरुरत के आधार पर सुविधाएं उपलब्ध करता हैं।  और बहुत सरे अलग अलग डिजाइनिंग टूल इसमें शामिल हैं। 

Pros -

इसके जरिये आप अपनी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं क्युकी यह ऐप आपकी सुविधाओं के आधार पर आपसे शुल्क लेता है।

इसे हम एक विश्वसनीय ऐप के रूप में मान सकते हैं।

अगर आपकी प्रीमियम ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट हैं तो आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता

यह सभी ऑनलाइन स्टोर का समर्थन करने में भली भांति सक्षम हैं

Cons –

इसमें भी काफी सरे विज्ञापन को शामिल किया जाता है। 

इसके जरिये सीमित बैंडविड्थ ही उपलब्ध कराई जाती है। 

GoDaddy Website Builder

अगर हजूम GoDaddy  वेबसाइट बिल्डर की बात करते तो यह बहुत ही लोकप्रिय हैं।  इसे कुछ साल पहले ही जारी किया गया थ।  फ़िलहाल भारत में यह ट्रैंड कर रहा हैं और इसे रैंकिंग दे सकते हैं। जिस निर्माता के कारन और जिसके माध्यम से   उपयोगकर्ता डेस्कटॉप और मोबाइल  पर काम करने के लिए सबसे अधिक प्रतिक्रियाशील HTML वेबसाइट बना सकते हैं यदि आप उन्नत संस्करण के लिए जाते हैं, तो आपको एक सशुल्क सदस्यता ऑनलाइन लेनी होगी। आप इस ऑनलाइन ऐप मेकर का उपयोग करके ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट बना सकते हैं।

Pros -

यह सबसे ज्यादा ट्रैंड में आने वाला वेबसाइट निर्माता हैं। जो बहुत लोकप्रिय भी हैं। 

यह अच्छी सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करता हैं और सभी ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट का समर्थन करता हैं

Cons –

GoDaddy इसका एक दोष यह हैं की यह वेबसाइट थीम देता हैं और आप इसे स्विच नहीं कर सकते हैं

GoDaddy एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो बेसिक वेबसाइट थीम प्रदान करता है।

Weebly

यदि आप एक बहुत ही आकर्षित और सरल तरिके की वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप Weebly के माध्यम से बना सकते हैं यह एक सरल ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट बिल्डर हैं।  यह ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट बिल्डर , ईमेल मार्केटिंग , मोबाइल वेबसाइट,और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का समर्थन करती हैं। काफी लोगो के लिए यह भरोसेमंद निर्माता साबित हुआ हैं। इस प्लेटफ़ॉर्म में 200 से अधिक ऐप भी उपलब्ध हैं जो कि वर्डप्रेस की विशेषताओं के समान अनुकूलन योग्य कार्यक्षमता के लिए सबसे अच्छा है।

Pros -

यह एक बहुत ही सरल वेबसाइट निर्माता हैं जो आकर्षित वेबसाइट का निर्माण करता हैं

इसके जरिए आप बैकअप सुविधा का लाभ उठा सकते हैं

यह ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट निर्माता छोटे वेबसाइट के लिए ज्यादा लाभदायक हैं

यह एक उत्कृष्ट थीम प्रदान करता हैं ब्लॉग बनाने के लिए। 

Cons –

यह किसी भी प्रकार का कोई क्लाउड संग्रहण प्रदान नहीं करता।

आप इसे बहार की वेबसाइट पर निर्मित कर सकते हैं।

Steps to Start Making Money with Your Own Online Store Website

क्या आप  अपनी खुदकी ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट के जरिये पैसा कमाना चाहते हैं अगर ऐसा हैं तो हम आपको बतायगे की कैसे आप कमाई कर सकते है।  इन सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद पैसा कमा सकते हैं। 

  • Start a YouTube channel
  • Participate in online forums
  • Build an eBay store
  • Write a blog
  • Set up an Amazon seller's account
  • Post Craigslist Ads
  • Understand your customers
  • Promote on social media pages
  • Remarket using email lists
  • Build an Online Store

Start Earning From Affiliate Marketing

Affiliate बिज़नेस एक ऐसा तरीका हैं जिसके जरिये आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं और ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट की प्रक्रिया को भी जोड़ सकते हैं।  आप एक प्रकाशक के रूप में विज्ञापन के जरिये  ब्रांड्स का  प्रचार कर सकते हैं।  अगर आप पार्ट टाइम घर बैठकर पैसा कामना चाहते हैं तो Affiliate  marketing बहुत अच्छा  विकल्प हैं।  इसे करने के लिए आपको नेटवर्क बनाने की जरुरत पड़ेगी और एक डिजिटल रूप में विज्ञापन बनाना होगा।  Affiliate  marketing  दिन प्रति दिन बहुत विकसित हो रहा हैं। 

Start Earning from Direct Selling Business

आप ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट के द्वारा डायरेक्ट सेलिंग भी कर सकते हैं।  यह भी ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया हैं जो बहुत प्रचलन में हैं।  जो अपने प्रोडक्ट्स को खुद डायरेक्ट बेचना चाहते हैं उन्हें इसलिए एक ऑनलाइन वेबसाइट बनानी होगी जिसमे उसके उत्पादपो से सम्बंधित सभी जानकारी होगी।  कुछ चरण बताये गए हैं डायरेक्ट सेलिंग के जरिये पैसा कमाने के लिए जिनपर ध्यान देना जरुरी हैं। 

  • अपने उत्पादों से सम्बंधित ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट बनाइये
  • उत्पादों की सभी जानकारी और उनकी इमेज उस पर अपलोड कीजिये
  • अच्छा सा SEO जोड़िये क्युकी यह पूरी तरह आपकी कमाई पर निर्भर करेगा।